दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में 70 में से 62 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) ने सरकार बना लिया. आज दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (ramleela maidan) में आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने आज मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. गवर्नर अनिल बैजल ने केजरीवाल को शपथ दिलाई. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भले ही आपने किसी भी पार्टी को वोट दिया हो लेकिन आपका सीएम मैं हूं. उन्होंने ये भी कहा कि आपको कोई भी काम हो तो आप सीधे हमारे पास आइये.
#Aap #ArvindKejariwal #CmKejariwal #OathTakingCeremony