¡Sorpréndeme!

Delhi : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी पं. दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि

2020-04-24 2 Dailymotion

दीनदयाल उपाध्याय के मरने के बाद जनसंघ की कमान अटल बिहारी वाजपेयी के हाथ में आ गई थी. करीब चार साल अध्यक्ष रहने के बाद उन्होंने पार्टी की कमान सौंपी अपने भरोसेमंद मित्र लालकृष्ण आडवानी को. उस समय तक जनसंघ में खेमेबाजी काफी तेज हो गई थी. 1973 में कानपुर में जनसंघ का अधिवेशन हुआ. बलराज मधोक ने यहां एक नोट पेश किया. इस नोट में जनसंघ के आर्थिक दृष्टिकोण से उलट बातें कही गई थीं.
#BJP #RSS #JPNadda #DeenDayalupadhyay