¡Sorpréndeme!

शिवपुरी में 20 गायों की मौत, गांव वालों ने कहा भूख-प्यास से तोड़ा दम, प्रशासन में हड़कंप

2020-04-24 1 Dailymotion

शिवपुरी के करैरा जनपद के ग्राम क्षितीपुरी में कुशाभाऊ ठाकरे पंचायत भवन से करीब 20 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है. पंचायट भवन में इन गायों को बंद कर दिया गया था और गायों के चारे पानी की कोई व्यव्सथा नहीं की गई थी. जिसके चलते 15 दिनों में भूख प्यास से गायों की मौत हो गई.
#CowDeaths #PanchayatBhawan #Shivpuri