¡Sorpréndeme!

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व में दुनिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी को हुआ मोतियाबिंद, इलाज संभव नहीं

2020-04-24 26 Dailymotion

पन्ना टाइगर रिजर्व में विश्व की सबसे उम्रदराज हथनी की जिंदगी में अंधेरा छा गया है. हथनी को आंखों में मोतियाबिंद होने से अब उसको कुछ दिखाई नहीं देता है. वही डॉक्टर्स का कहना है कि हाथियों के लिए लेंस का आविष्कार नहीं पाया है. इसलिए उसका इलाज नहीं हो सकता.
#PannaTigerReserve #WorldOldestElephant #Cataracts