मध्यप्रदेश के सिंगरौली शहर की सुरक्षा में CCTV की मदद से कई बड़े अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए है. शहर में लगे CCTV कैमेरों की मदद से सिंगरौली में क्राइम का ग्राफ अब लगातार गिरता जा रहा है. इसके साथ ही अपराधों पर भी लगाम लग गई है.
#CCTV #SingrauliCrimeGraph #CrimeRateinSingrauli