भोपाल में नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 72 दिनों से आंदोलन कर रहे विद्धानों का सब्र का बांध अब टूटने लगा है. बुधवार को धरने पर बैठी महिला विद्धान शाहीन खान ने मुंडन कराकर अपना विरोध जताया. शाहीन कहती है कि वो पंद्रह साल से अतिथि विद्धान के तौर पर पढ़ा रही थी लेकिन अब बेरोजगार हो गई है और उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है.
#GuestScholar #Bhopal #WomenShavedHead