शिव भक्तों के लिए शिवरात्रि का पर्व काफी महत्वपूर्ण होता. हिंदुओं के प्रमुख त्योहरों में से एक ये पर्व आज यानी 21 फरवरी देशभर में धूम धाम से मनाया जा रहा. सभी मंदिरों भक्तों का ताता लगा हुआ है. कहते हैं कि बाबा भोले सबकी सुनते हैं और सबकी मनोकामना पूरी करते हैं. भगवान शिव 56 प्रकार के भोग से नहीं बल्कि बेलपत्र, धतूरा, बेर और भांग से ही मान जाते हैं. सच्चे मन से जो भी भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है.
#Mahashivratri20202 #Ratlam #Virupakshamandir