महाराष्ट्र के बीड में मराठी फिल्म निर्देशक धनंजय यमपुरे और अभिनेता सुरेश साहेबराव थांगे को लोगों की भीड़ ने जमकर पीटा. डायरेक्टर और एक्टर को पीट रहे लोग उनकी फिल्म बायको देता का बायको की कहानी से नाखुश थे. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर डायरेक्टर- एक्टर को किसी तरह बचाया. लोगों ने फिल्म को बंद करने की मांग की है.
#BaikoDetaKaBaiko #ActorDirectorBeaten #MaharashtraBeed