¡Sorpréndeme!

Ghaziabad: ऐसे बर्तन धोती थी घर में काम करने वाली मेड, फ्लैट में लगे CCTV में कैद हुई शर्मनाक हरकत

2020-04-24 15 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के घरों में काम करने वाली एक महिला की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे जानकर इलाके के लोग भी हैरान हैं. इंदिरापुरम स्थित फ्लैटों में काम करने वाली महिला बर्तन धोने में अपने पेशाब का प्रयोग करती थी. महिला के इस कारनामे का खुलासा फ्लैट में लगे सीसीटीवी फुटेज में हुआ है. सीसीटीवी में दिखा गया कि महिला पहले घर के सारे बर्तन धो लेती थी, जिसके बाद वह एक बर्तन में अपना पेशाब एकत्र करती और उससे धुले हुए बर्तन को दोबारा धोती थी.
#GhaziabadMaid # #CCTVFootage