मुंबई पुलिस ने ठगी के आरोप में एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर दिल्सी के एक कारोबारी समते कई लोगों से करोड़ो की ठगी का आरोप लगा है. आरोपी प्रोड्यूसर कई फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुका है. हालांकि, सभी फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुई.
#ProducerDirector #ArrestedInCheatingCase #MumbaiPolice