¡Sorpréndeme!

CAA Protest: महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज जाने वाला रास्‍ता खुलने की खबर अफवाह निकली, नहीं खुला रास्‍ता

2020-04-24 2 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल्ली और फरीदाबाद जाने वाले रास्ता अभी नहीं खुला है. शुक्रवार सुबह इसके खोले जाने की अफवाह फैली थी. दरअसल एक बैरिकेडिंग के हट जाने से गाड़ियां जाने लगीं, जिससे रास्ता खोलने को लेकर अफवाह फैल गई. यह रास्ता पिछले 69 दिनों से बंद है. #CAAProtest #mahamayflyover #kalindikunj