दिल्ली के कमदपुरी में बुधवार को हालात सामन्य बताए जा रहे है. मंगलवार को उपद्रवियों ने इलाके में भारी उत्पात मचाया था. कारों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया था. तो वहीं जमकर पत्थरबाजी भी की. तो वहींं जाफराबाद में रास्ता खोल दिया गया है. जगह- जगह कड़ी सुरक्षा की गई है.
#DelhiViolence #Kadampuri #Section144