उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद दंगों में सोमवार को दिल्ली पुलिस के सिपाही सहित पांच लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए. मौजपुर क्षेत्र में उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया. तो वहीं एक शख्स ने पुलिस सिपाही के सीने पर गोली तान दी. हिंसक हुए मामले में भजनपुरा में पेट्रोल पंप को फूंक दिया.
#JafrabadViolence #CAAViolence #MaujpurViolence