न्यूज नेशन ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाके जाफराबाद में भड़की हिंसा के बारे में लोगों से बात की. न्यूज नेशन से बात करते हुए, एक चश्मदीद ने कहा, इमारतों को तोड़ दिया गया है, दंगाइयों ने दुकानों को भी नहीं छोड़ा. तो वहीं दुकानों और कारों में आगजनी की. देखिए पूरी रिपोर्ट
#DelhiViolence #JafrabadArea #GroundReport