प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 35वीं बार मन की बात को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विविधताओं का देश है, यहां पर धर्म के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि देश में संविधान सबसे ऊपर है, हर किसी को कानून के आगे झुकना होगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि गरीब भाई देश की अर्थव्यवस्था की मूल धारा से जुड़ गया है, वह बैंक जाने लगा है। वह सम्मान का भाव महसूस करने लगा है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। लोग अपने पैर पर खड़े हुए, साथ ही दूसरों को भी मौके देने में सक्षम हुए हैं। जनधन योजना के द्वारा 65 हजार करोड़ रुपये जमा कराया गया है।