¡Sorpréndeme!

UP speed News: यूपी में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी,600 कमजोर-भ्रष्ट अफसरों को योगी दे सकते हैं जबरन रिटायरमेंट, देखें प्रदेश की छोटी-बड़ी खबरें

2020-04-24 1 Dailymotion

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार भ्रष्ट और कामचोर कर्मचारियों को जबरन रिटायर कराने की मुहिम के तहत एक और लिस्ट ला सकती है. सभी विभागों से ऐसे अफसरों की लिस्ट मंगाई गई है जो या तो अपने कार्यकाल में भ्रष्ट रहे हैं या फिर कामचोर.UP speed News: यूपी में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, देखें प्रदेश की छोटी-बड़ी खबरें