¡Sorpréndeme!

बुलंदशहर हिंसा : वीडियो में दिखा मुख्य आरोपी योगेश राज का चेहरा

2020-04-24 3 Dailymotion

बुलंदशहर हिंसा का ये वीडियो पूरे वारदात की गुथी को सुलझा सकता है। इस वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि इंस्पेक्टर सुबोद सिंह के शव के आस पास आरोपी भागते दिख रहे हैं। बुलंदशहर हिंसा का सबसा बड़ा गुनहगार योगेश राज का चेहरे सामने आया। जो कि बजरंगदल का स्थानीय नेता है। ये बताया जा रहा है इंस्पेक्टर सुबोद सिंह की मौत की खबर के बाद से योगेश राज फ़रार है।