गायिका मालिनी अवस्थी ने लोकगीतों में बिखेरे फागुन के रंग
2020-04-24 2 Dailymotion
होली के मौके पर उसी मस्ती को लेकर मालिनी अवस्थी ने न्यूज नेशन के साथ खास प्रोग्राम किया। न्यूज़ नेशन के होली स्पेशल प्रोग्राम में मालिनी अवस्थी ने होली के कई गीत गाए। अपने दर्शकों के लिए मालिनी ने सतरंगी सुर को बिखेरा।