जयपुर को सिर्फ पर्यटक या फिर उसकी खूबसूरत इमारतों के लिए नहीं जाना जाता है. जयपुर को आस्था का मंदिर भी माना जाता है. क्योंकि यहां विराजमान हैंं विघनहर्ता भगवान गणेश का मंदिर. मोती डूंगरी मंदिर जहां होती लोगों की मन्नतें पूरी. मान्यता है कि यही से शुरु होता राजनेताओं का चुनावी अभियान. आम आदमी हो और यहां कोई राजनेता सर्वप्रथम भगवान गणेश के इस मंदिर में अपना सर झुकाता है.