विमानों के संचालन में गड़बड़ी आने के बाद 11 विमानों को ऑपरेशंस से हटाने की वजह से देश की दो बजट एयरलाइंस इंडियो और गो एयर ने कुल 65 उड़ानों को रद्द कर दिया है। गुरुग्राम की कंपनी इंडिगो ने जहां 47 विमानों को रद्द किया है वहीं वाडिया ग्रुप की कंपनी गो एयर ने अभी तक कुल 18 फ्लाइट्स को रद्द किया है।