Noida: प्रशासन ने पार्क में भरवाया पानी, जुम्मे की नमाज़ पर रोक
2020-04-24 1 Dailymotion
आज शुक्रवार है इसलिए नोएडा 58 के पार्क में नामाज़ को लेकर विवाद बाद वहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए. पुलिस फोर्स को पार्क में तैनात कर दिया गया है नमाज़ ने हो इसलिए प्रशासन ने वहां पानी भी भरवा दिए है.