¡Sorpréndeme!

उज्जैन के डॉ व्यास ने अपने घर को बनाया ईको फ्रेंडली

2020-04-24 1 Dailymotion

पर्यावरण दिवस पर इस से अच्छा सन्देश क्या हो सकता है. उज्जैन के एक प्रोफ़ेसर ने पर्यवरण को बचाने के लिए घर को स्वच्छ वातावरण कर दिया कि एक आदर्श ईको फ्रेंडली घर बना दिया। यहां गर्मी में भी वसंत जैसा मौसम रहता है, क्योंकि छत पर जो गार्डन है,वह धूप की गर्मी को भीतर नहीं आने देता। यहां खुद की उगाई जैविक सब्जियां और खुद की बनाई बिजली भी है।