¡Sorpréndeme!

गोवा: समुद्र किनारे मस्ती पड़ी भारी, 3 सैलानी पानी में बहे

2020-04-24 4 Dailymotion

गोवा के पणजी में समुद्र किनारे मस्ती करना 3 सैलानियों को भारी पड़ गया। जानकारी के मुताबिक़ तीनों सैलानी समुंद्र में एक चट्टानी जगह पर चले गए। जैसे ही वे अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने लगे, तेज रफ्तार में समुद्री लहर उनसे आ टकराई। ग्रुप में से 2 लोग सुरक्षित तैर कर बाहर आने में सफल रहे जबकि तीसरा व्यक्ति पानी में डूब गया।