¡Sorpréndeme!

तेलंगाना की सम्हिता 16 की उम्र में बनी इंजीनियर

2020-04-24 1,046 Dailymotion

कासीभट्ट सम्हिता की उम्र के दूसरे बच्चे जब दसवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में लगे थे। उस समय वह इंजिनियरिंग (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक) की डिग्री हासिल करने के लिए फाइनल ईयर की परीक्षा दे रही थीं। तेलंगाना की 16 साल की सम्हिता अपने हमउम्र बच्चों से 5 साल आगे हैं और वह प्रदेश की सबसे युवा महिला इंजिनियर बन गई हैं।