¡Sorpréndeme!

खबर तो ये है: बीजेपी में संगठन चुनाव की कवायद तेज, देखें हमारी स्पेशल रिपोर्ट

2020-04-24 0 Dailymotion

मध्य प्रदेश के प्रमुख कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी के रवैए से नाराज चलने की खबरों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) उत्साहित हैं. बीजेपी और संघ ने इस दिशा में होमवर्क तेज कर दिया है कि अगर सिंधिया बगावत करते हैं तो उन्हें बीजेपी में शामिल कैसे किया जाए. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस की लाइन से हटकर सिंधिया ने फैसले को सही ठहराया था. इस बयान को सिंधिया की पार्टी से चल रही नाराजगी को जोड़कर देखा गया. इसके बाद लगातार यह बात सामने आती रही कि सिंधिया राज्य इकाई का अध्यक्ष जल्दी घोषित न किए जाने से नाराज हैं.