¡Sorpréndeme!

तड़पता रहा मरीज, नहीं पहुंची एंबुलेंस, बुजुर्ग को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचे परिजन

2020-04-24 2 Dailymotion

यूपी के पीलीभीत से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां के बुजुर्ग मरीज इलाज के अभाव में तड़पता रहा है लेकिन कोई भी एंबुलेंस उसे लेने नहीं आई. इसके बाद हारकर परिजन बुजुर्ग के ठेले पर लादकर अस्पपताल पहुंचे. वीडियो में देखिए आखिर क्यों एंबुलेंसन नहीं लेने पहुंची.
#Coronavirus #Pilibhit #UP #Hostpital #SocialNews