समाजवादी शासन काल में आजम खान सत्ता की धुरी होते थे.उनके जरा से इशारे से शासन और प्रशासन में खलबली मच जाती थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से आजम खान पर आफत के बादल मंडरा रहे हैं. आजम पर एक के बाद एक कई मुकदमें दर्ज हो रहे हैं. तो क्या आजम खान जाएंगे जेल. देखिए 'सबसे बड़ा मुद्दा'.