¡Sorpréndeme!

Benaqab : मोहब्बत में बिखरे सपने, संजीव कुमार की संजीदा ज़िंदगी का सच

2020-04-23 8 Dailymotion

बॉलीवुड की वो दुनिया जहां ख़्वाब बनते है लेकि उन सपनों की कीमत का किसी को क्या पता. किसी को शौहरत मिलती है तो कही पिछे छूट जाते हैं रिश्तें जहां लोग तो मिलते हैं दिल भी मिलते हैं. हमराज भी मिलते हैं. फिर हमराही ही क्यों दे जाते हैं दगा ? बॉलीवुड बेनाकब में आज बेनकाब होंगे संजीव कुमार जिनकी अंधूरी प्रेम कहानी उनकी मौत का कारण बनी ?