¡Sorpréndeme!

Madhya pradesh: कुख्यात डकैत बबली कोल को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

2020-04-23 1 Dailymotion

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में आतंक फैलाने वाले डकैत बबली कोल (Babli Kol) और उसके एक साथी की लाश बरामद की गई है. रविवार की रात बबली कोल को गैंगवार में मार गिराया गया. पुलिस ने सतना में लेदरी के जंगल से दो लाशें बरामद की हैं. इनमें से एक की शिनाख्त बबली और दूसरा उसके साथी लवकेश के तौर पर हुई है. डकैत बबली कोल पर 7 लाख और लवकेश पर 1 लाख 80 हजार रुपये का इनाम था.