¡Sorpréndeme!

Khabar Vishesh : कर्ज़ न चुका पाना अपराध के दायरे से बाहर - कांग्रेस

2020-04-23 0 Dailymotion

राजनेतिक दल किसानों की हालत को सुधारनें के दावे तो जरुर करते है लेकिन शायद किसानों की हालत को समझते नहीं है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो मेें किसानों का पूरा ख़्याल जरुर रखा है. अलग बजट बनाने और किसानों का कर्ज न चुकाने को अपराध के दायरे से बहार रखा गया है. लेकि न हर पांच साल में किसानों की चर्चा जरुर होती है लेकिन सरकार बनने के बाद किसानों से किए वादों को सरकार भुल जाती है. देखिए VIDEO