राजनेतिक दल किसानों की हालत को सुधारनें के दावे तो जरुर करते है लेकिन शायद किसानों की हालत को समझते नहीं है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो मेें किसानों का पूरा ख़्याल जरुर रखा है. अलग बजट बनाने और किसानों का कर्ज न चुकाने को अपराध के दायरे से बहार रखा गया है. लेकि न हर पांच साल में किसानों की चर्चा जरुर होती है लेकिन सरकार बनने के बाद किसानों से किए वादों को सरकार भुल जाती है. देखिए VIDEO