झाबुआ। जनता के द्वारा चुने गए जिन विधायकों को कानून का पालन करवाना चाहिए. जिन्हें यह सहयोग करना चाहिए हर छोटे-बड़े नियम का पालन हो. वही विधायक कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के साथ खड़े दिखे. थांदला (Thandla) से कांग्रेस के विधायक वीर सिंह भूरिया ने चालान काट रहे पुलिस वालों पर अपने विधायक होने का रौब झाड़ा.