¡Sorpréndeme!

4 बजे 4 ख़बर : समंदर में जब फंसी सैलानियों की कार

2020-04-23 3 Dailymotion

मुंबई के पालघर में संमुद्र किनारे मस्ती कर रहे लोगों की जान पर तब बन आई जब समंदर की लहर उनकी गाड़ी फंस गई. नवापुर समंदर के किनारे कुछ लोग कार में मौज मस्ती कर रहे थे. लेकिन रेत पर उनकी कार तब फंस गई जब समंदर की लहर काफी तेज़ थी. जो लोग इस गाड़ी में मौजूद थे वो गाड़ी को निकाल नहीं पाए वो अंत मैं उन्हें कार वहीं छोड़ना पड़ा. देखिए VIDEO