¡Sorpréndeme!

G20 Summit 2019: ट्रंप से लेकर जिनपिंग तक इन नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी, ये मुद्दे रहेंगे अहम

2020-04-23 8,303 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका पहुंचए हैं. पीएम मोदी (PM Modi) 27 से 29 जून तक जी-20 समिट (G20 Summit) में भाग लेंगे. ओसाका में उनकी कई देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी मुलाकात होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी इस सम्मेलन में 10 द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इनमें वह जापान, फ्रांस, अमेरिका, तुर्की और इंडोनेशि या जैसे देशों के साथ बातचीत करेंगे.