वडोदरा के रणोली गांव में शादी के प्रोसेशन मे नाचते वक्त दुल्हे की मौत हो गयी। दुल्हा सागर सोलंकी ने पहले शराब पी थी और उसके बाद ताणी(देशी शराब) पी रखी थी इसकी वजह से ही सागर सोलंकी की मौत हुई ।