रुस्तम-2 ने भरी उड़ान, बादलों के पार देख सकता है यह मानव रहित विमान
2020-04-23 24 Dailymotion
भारत में बने मानव रहित विमान 'रुस्तम-2' का बुधवार को कर्नाटक के चित्रदुर्गा में परीक्षण किया गया। रुस्तम-2 टोही व निगरानी क्षमता के साथ-साथ लक्ष्य पर सटीक मार करने में सक्षम है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के बनाया है।