कथक क्वीन सितारा देवी के 97वें जन्मदिन पर गूगल ने खास डूडल बनाया है। महज 16 साल की उम्र में उनका शानदार नृत्य देखकर रवींद्रनाथ टैगोर ने उन्हें 'कथक क्वीन' के खिताब से नवाजा था। लोग आज भी उन्हें इसी खिताब से जानते हैं।