आइडिया इंडिया का में देखिये मध्य प्रदेश के युवा का कमाल जिसने ऐसी बाइक का निर्माण किया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वहीं अब से बाइक चोरी होने का खतरा भी कम हो जायेगा क्योंकि यह बाइक फिंगरप्रिंट सेंसर वाली बाइक होगी जो उंगली के टच से ऑन होगी। देखिये इस वीडियो में और क्या है खासियत इस बाइक की।