¡Sorpréndeme!

जब आकाश मे जर्मन फाइटर्स ने किया जेट एयरवेज के विमान का एस्कॉर्ट, ATS से टूट गया था संपर्क

2020-04-23 0 Dailymotion

जेट एयरवेज बोइंग-777 के 16 फरवरी को मुबंई से लंदन जा रहे विमान संख्या 9डब्ल्यू-118 ने जर्मन शहर कोलोजन के करीब पहुंच कर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क खो दिया था। भारतीय विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाने के बाद जर्मन एयर फोर्स ने जेट हवाईजहाज का एक्सकॉर्ट करने के लिए विमान भेजे।