¡Sorpréndeme!

खबर जो कर दे हैरान: दुबई में सेल्फी की सनक पड़ी भारी

2020-04-23 0 Dailymotion

दुबई की एक गगनचुंबी इमारत के टॉप पर खतरनाक फोटोशूट कराने पर रूसी मॉडल को वहां की पुलिस ने समन जारी किया है। 306 मीटर ऊंचा सियान टावर विश्व की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल है। इसकी 73वीं मंजिल पर फोटोशूट कराने के लिए मॉडल की काफी आलोचना भी हुई है।