¡Sorpréndeme!

CRIME CONTROL: लखनऊ एनकाउंटर- 12 घंटे की मुठभेड़ के बाद मारा गया आतंकी सैफुल्लाह

2020-04-23 0 Dailymotion

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 12 घंटे तक चली आतंकी मुठभेड़ बुधवार तड़के खत्म हो गई। आतंकी को जिंदा पकड़ने की कोशिशें नाकाम रहीं। तड़के तीन बजे ठाकुरगंज के घर में घुसी एंटी टेरिस्ट स्‍क्‍वायड(एटीएस) ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। एटीएस को अंदेशा था कि मुठभेड़ में 2 आतंकी होंगे लेकिन एक ही निकला। मारे गए आतंकी का नाम सैफुल्लाह है।