ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेंगलुरू में डीआरएस को लेकर कुछ ऐसा करने की कोशिश की, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। जहां टीम इंडिया डीआरएस के मामले में जूझ रही है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तो इसे भुनाने के लिए दो कदम आगे निकल गए और साथी खिलाड़ी से राय लेने की जगह ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करने लगे। उनकी इस हरकत को टीम इंडिया ने पकड़ लिया और अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।