¡Sorpréndeme!

कानपुर: जिला अस्पताल में खुलेआम फेंके जा रहे संक्रमित मास्क और पीपीई किट, संक्रमण का खतरा बढ़ा

2020-04-23 570 Dailymotion

negligence-at-kanpur-ursula-hospital-increases-risk-of-corona-infection

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बने जिला अस्पताल उर्सला में संक्रमित मास्क, ग्लब्स व पीपीई किट को आवासीय परिसर में खुले में फेंका जा रहा है, जिससे यंहा के रहने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। उर्सला के आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि कोरोना संक्रमित मरीजो का चेकअप करने वाले डॉक्टर अपना मास्क, ग्लब्स व पीपीई किट आवासीय परिसर में फेंक रहे है, जिससे उनको संक्रमण का खतरा हो गया है।