¡Sorpréndeme!

2 साल की बेटी गोद में लेकर लॉकडाउन का पालन करा रही महिला कांस्टेबल

2020-04-23 1,129 Dailymotion

lady-constable-preeti-singh-duty-with-her-2-year-old-daughter-in-lockdown

मुरादाबाद। कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के चलते जिस वक्त आम नागरिक अपने-अपने घरों में कैद हैं। वहीं, इस महामारी के खिलाफ जंग में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी लगातार डटे हुए है। इस संकट के समय ये सिपाही किस कदर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, इसकी बानगी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में देखने को मिली। यहां तेज धूम में अपनी दो साल की बेटी को सीने से लगाए अपनी ड्य़ूटी पर तैनात ये मुरादाबाद महिला पुलिस की कांस्टेबल प्रीति हैं।