¡Sorpréndeme!

अयोध्या: बुजुर्ग किसान की संदिग्ध मौत, बेटे ने जताई हत्या की आशंका

2020-04-23 13 Dailymotion

अयोध्या जिले में थाना कैंट के भीखनपुर में खेत मे रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान राधे मोहन मौर्य (58) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। खलिहान में भूसे की रखवाली कर रहा था किसान। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मृतक राधे मोहन के बेटे ने जताई हत्या की आशंका। थाना कैंट में दी तहरीर। एसपी नगर विजयपाल सिंह ने बताया तहरीर मिली है, जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।