¡Sorpréndeme!

कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन-टेस्ट,लेकिन ‘नफरती वायरस’ से कैसे बचें

2020-04-23 236 Dailymotion

दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, लेकिन हम कोरोना के अलावा एक और जानलेवा वायरस की चपेट में हैं. वो है नफरती वायरस.. जी हां. लव के opposite वाला हेट virus.. कहते हैं कोरोना को हराना है तो ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जरूरत है. उसी तरह नफरत के वायरस को भी रोकना है तो टेस्टिंग जरूरी है.