up-cm-yogi-adityanath-takes-cognizance-of-the-death-of-gorakhpur-young-man-in-delhi-
गोरखपुर। लॉकडाउन में फंसे गोरखपुर के रहने वाले एक मजदूर की दिल्ली में मौत हो गई थी। दिल्ली प्रशासन ने मजदूर के परिवार तक खबर पहुंचाई, लेकिन आर्थिक हालात खराब होने और पैसे की कमी की वजह से गरीब शव गोरखपुर न आ सका। खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने अफसरों को आदेश दिया है कि शव को गोरखपुर पहुंचाया जाए और साथ ही परिवार की आर्थिक मदद भी की जाए।