¡Sorpréndeme!

कोरोना महामारी के बीच जापान के वैज्ञानिकों ने जारी की कुदरत की एक और 'महा-आफत' की चेतावनी

2020-04-23 3 Dailymotion

japan-warning-of-mega-earthquake-and-tsunami-amid-coronavirus-outbreak

टोक्‍यो। जापान के सरकारी पैनल की तरफ से देश मे बड़ी सुनामी और भूकंप की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को जिस पैनल की तरफ से वॉर्निंग दी गई है उसमें कई विशेषज्ञ शामिल हैं और वैज्ञानिकों की तरफ से कहा गया है कि सुनामी में 30 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती है। जापान टाइम्‍स के मुताबिक एक्‍सपर्ट्स ने कहा है कि देश में रिक्‍टर स्‍केल पर नौ की तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है।