क्या विडंबना है कि जिस देश ने कोरोना वॉरियर डॉक्टरों के लिए ताली और थाली बजाई, दीये जलाए, वो आज उन्हीं डॉक्टरों, नर्स और आशा वर्कर के साथ बदसलूकी कर रहा है. नौबत ये है कि करोना से मरीजों की जंग में मदद करते-करते जब खुद #COVID19 के शिकार हो रहे हैं तो मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में दिक्कत आ रही है.