¡Sorpréndeme!

Coronavirus की जंग में अपनी जान गंवाने वाले Doctors इस अंत के हकदार थे?

2020-04-22 508 Dailymotion

क्या विडंबना है कि जिस देश ने कोरोना वॉरियर डॉक्टरों के लिए ताली और थाली बजाई, दीये जलाए, वो आज उन्हीं डॉक्टरों, नर्स और आशा वर्कर के साथ बदसलूकी कर रहा है. नौबत ये है कि करोना से मरीजों की जंग में मदद करते-करते जब खुद #COVID19 के शिकार हो रहे हैं तो मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में दिक्कत आ रही है.