¡Sorpréndeme!

इंदौर: स्वस्थ होकर घर लौटी 62 वर्षीय खुर्शीद, कहा अस्पताल में मिला बेहतर इलाज

2020-04-22 112 Dailymotion

इंदौर के टाट पट्टी बाखल की 62 वर्षीय खुर्शीद बानो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरी तरह से खुश स्वस्थ होकर आज अपने घर लौटी। खुर्शीद बानो ने कहा कि उन्हें बीमार होने का पता 1 महीने पहले लगा था। तब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मुझे राऊ स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया था। यहां पता लगा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं पहले तो ऐसा लगा जैसे मेरी पूरी दुनियां ही खत्म हो गई। लेकिन बाद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने मुझे हौसला बंधाया कि आप पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगी और आज मैं कोरोना नेगेटिव होने के साथ ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट रही हूं। उनसे जब पूछा गया की हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने क्या महसूस किया तो खुर्शीद ने तपाक से कहा कि यहां की व्यवस्थाएं सब एक नंबर थीं। जो खुर्शीद एक माह पूर्व मायूस होकर घर से गईं थी वह आज चेहरे पर खुशी और विजय का एहसास लेकर घर रवाना हुईं।