बकेवर थाने के ग्राम कुडरिया मे बिजली के तारों की चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गयी जिससे वरिष्ठ अधिवक्ता चण्द्र्मौलेस्वर उर्फ सुभाष त्रिपाठी और उनके छोटे भाई संतोष त्रिपाठी के लगभग एक एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी, ग्रामवासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।